ममता का साथ मिलने से गदगद लालू ने मीडिया से बातचीत में तल्ख लहजे में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो बिल्कुल झूठे हैं। लालू ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उनकी संपत्ति का पूरा ब्यौरा उनकी साइट पर मौजूद है।
लालू ने आरोपों पर कहा कि उन्होंने तो कंपनी के शेयर सही तरीके से खरीदे हैं इसमें गलत क्या है? बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस वाले सुन लें कि लालू उन्हें दिल्ली की कुर्सी से खींचकर नीचे ले आएगा।’
विपक्ष की एकता का झंडा बुलंद करने वाले लालू प्रसाद यादव ने अपने बीजेपी की खिलाफत करने वाले दलाों को एक प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित किया। लालू ने कहा कि गांधी मैदान में 27 अगस्त को एक रैली होगी, जिसमें एक समान विचार रखने वाले लोग आमंत्रित हैं।