हिमाचल के जिला चंबा में रविवार को तीसरे दिन फिर भूकंप आया। सुबह 9:57 बजे के आसपास 3.5 की तीव्रता से भूकंप का झटका आया। फिलहाल कोई नुकसान या क्षति की सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई।
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा जिले में शुक्रवार को भी कम तीव्रता के दो भूकंप के झटके आए थे। शुक्रवार को भूकंप का पहला झटका तड़के 3.34 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई थी, जबकि भूकंप का दूसरा झटका सुबह 5.32 बजे महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई थी।
शनिवार को फिर दो बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। शनिवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसके बाद लोगों ने 11 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर से भूकंप का झटका महसूस किया।