पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम की ही तरह इस बार अकादमिक व स्पोट्र्स कैटेगिरी में अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है।यह भी पढ़े: तीन तलाक के मु्ददे पर बोलीं शबाना आजमी, जानिए क्या कहा
अकादमिक कैटेगरी में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर की श्रुति ने पहला स्थान प्राप्त किया। उसने 98.77 फीसद अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर साई पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के अमित यादव रहे।
अमित ने 98.62 फीसद अंक प्राप्त किए। तीसरा स्थान इसी स्कूल की सिमी ने प्राप्त किया। सिमी ने 98.31 फीसद अंक प्राप्त किए।
ज्योति ने 98.62 फीसद अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाहौरी गेट पटियाला की नैंसी रही। नैंसी ने 98.31 फीसद अंक प्राप्त किए।