अखिलेश यादव का पलटवार विधानपरिषद में-सबका साथ सबका विकास अगर सीएम का नारा है तो यह समाजवाद है। अच्छा होता की दोनों उप मुख्यमंत्री और एक मुख्यमंत्री आते तो बेहतर होता। यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: फन के पास दिन दहाड़े लड़की को मारी चाकू, मेट्रो अस्पताल में हुई भर्ती
यह आरोप तो हम परलगते थे।
माननीय सीएम ने कहा यह ड्रेस होम गार्ड की तरह लगती है। होम गार्ड भी बहादुरी का काम करता है।
आप तो राष्ट्रवादी हैं आपको तो अच्छा लगना चाहिए। बॉर्डर पर यही वर्दी होती है।
बैग न ले जाकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बच्चों को छुट्टी अछि लगती है।
मेरे बच्चे भी खाकी पहनते हैं। यह मत कहियेगया कि खाकी ख़राब थी।
मेरे पड़ोसी के घर का रंग बदल गया।
मेट्रो तैयार है। यहाँ हम नेम प्लेट की लड़ाई नहीं करना चाहते। इन दोनों लोगों को पता है कि मेट्रो तैयार है । ट्रायल हमने शुरू कर दिया था। अगर अब उद्घाटन करोगे तो आप बैठोगे। मेट्रो चलने की परमिशन केंद्र को देनी है।
मुझे इन्तजार रहेगा की झाँसी में मेट्रो कब चलेगी। श्रीधरन से बेहतर एक्सपर्ट कोई नहीं जो काम समय में मेट्रो चला दे।