मध्यप्रदेश में एक राज्यसभा सांसद की चोरी हुई बकरियों को खोजने में जुटी पुलिस है. सपा के राज्यसभा सासंद मुनव्वर सलीम विदिशा जिले में रहते हैं. सिविल लाइन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को सांसद की कुछ बकरियों को खोज भी निकाला . आपको बता दें कि तीन साल पहले उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मंत्री आजम खान की चोरी हुई भैंस पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात सांसद के बेरखेड़ी स्थित फार्म हाउस से 23 बकरा-बकरी किसी ने चुरा लिए. इसके बाद सांसद के कर्मचारी ने बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
बताया जाता है कि इनमें एक अच्छी किस्म का बकरा भी है जिसकी कीमत 60 हजार रुपए तक हो सकती है. बाद में कुछ बकरियां पुलिस को जंगल में मिली.