जेवर-बुलंदशहर हाईवेे पर 24 मई की रात लूट, चार महिलाओं से गैंगरेप और विरोध करने पर स्क्रैप कारोबारी की हत्या की जांच गुरुग्राम तक पहुंच गई है। इसकी मुख्य वजह जेवर कांड सेे पूर्व और बाद मेें हैवानियत की मिलती-जुलती वारदात हैं।
इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि सभी वारदात के पीछे एक ही गैंग का हाथ है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि गुरुग्राम में हुई वारदात और जेवर कांड में समानता की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक विशेष टीम को जांच का निर्देश दिया गया है। टीम गुरुग्राम पुलिस सेे संपर्क कर जानकारी जुटा रही है।
अगर आवश्यकता पड़ी तो टीम वहां जाकर जांच करेगी। जेवर कांड की की छानबीन के दौरान पुलिस को अब तक बदमाशों की पहचान का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस इससे मिलती-जुलती वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है।
28 जनवरी की रात मंदपुरा गांव के पास एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी पर 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने कर्मचारियों व उनके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने कंपनी में मौजूद दो महिला कर्मियों से उनके परिवार के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म किया था।