वाशिंगटन। विश्व की सुप्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी एप्पल iphone7 की सक्सेस के बाद iphone 8 की लांचिंग और निर्माण की तैयारी में लगी हुई है।
लेकिन अपनी पॉपूलैरिटी का iphone सीरीज से लोहा मनवा चुकी एप्पल कम्पनी ने लांचिग डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की माने तो iphone 8 के निर्माण में अधिक काम कर रहे और अपनी छुट्टियां गवां चुके कर्मचारियों ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है।
हो सकता है अफवाहों का रहस्य खुलते ही आप भी शॉक हो जाएं। क्योंकि लांचिग की डेट बहुत दूर नहीं है।
महज दिसम्बर माह तक iphone 8 के लांच होने की सूचना आ रही है। जल्द ही ये फ़ोन बाजार में आपको दिखने लगेगा। जानकारी के अनुसार इस फोन में होम बटन नहीं दिया जाएगा।
फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप और मेटल फ्रेम है। इसमें फोन के पॉवर बटन को पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा कर दिया गया है। लेकिन अभी तक इस फोन की कीमत का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि जल्द ही एक दो माह में यह रहस्य भी रहस्य न रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features