एन.आई. ओ.एस. ने दिनांक 31.05. 17 को बारहवीं (सीनियर सेकेण्डरी) का रिजल्ट जारी किया। गुरूवार को घोषित परिणामों में लखनऊ की सुचिता सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्ट्स में प्रदेश में लडकियों में प्रथम स्थान तथा पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही सुचिता ने पेंटिग (97), डाटा एण्ट्री ऑपरेशन्स (98), अंग्रेजी (91), मॉस काम्न्यूकेशन (86) तथा गृहविज्ञान में (96) अंक प्राप्त कर अपने स्कूल स्टडीहॉल, सी.एम. एस., गोमती नगर के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के सभी छात्र-ंउचयछात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त की है। आगे चलकर एक बेहतरीन आर्टिस्ट बनने के साथ ही कला व हस्तकला क्षेत्र में कार्य करके सामाजिक सरोकारों पर कार्य करने की अभिलाषा रखती है। अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय वो अपनी मेहनत, अपने पूरे परिवार के सत्त उत्साहवर्धन बडो व गुरूजनों के आर्शीवाद और विशेष तौर पर अपनी छोटी बहन अपरिमिता सिंह व अपने माता-ंउचयपिता को देना चाहती है। उनकी मॉ डा. हितैषी सिंह, जो स्वयं ए.एन. डी.महाविद्यालय, कानपुर में एसोसिएट प्रोफेसर है तथा पिता श्री मनोज कुमार सिंह, निदेशक, जे.एस. एस., हरदोई को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है। संयुक्त परिवार परम्परा एवं संस्कार वाले परिवार में पली-ंउचयबडी सुचिता को उसकी सफलता की यात्रा में नानी-ंउचयनाना, दादी, दोनो मामाओं, मौसियों तथा विशेषकर नेहा दीदी का पूरा सहयोग एवं आशीवार्द प्राप्त हुआ।