एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के मुह पर खौलता पानी सिर्फ इसलिए डाल दिया क्योंकि वो शेव ‘स्मार्ट’ नहीं बन रहा था। ये मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ का है। पुलिस ने पति की हत्या के प्रयास के आरोप में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।अभी-अभी: देश में हुए ये बड़े धमाके दहल गया पूरा देश, चारो तरफ अफरा-तफरी…
आपको बता दें कि पति का नाम है सलमान खान (32) और पत्नी का नाम नगमा खान (25) है। आईएम दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। दोनों में जिंदगी जीने के अलग अलग विचारों को लेकर आए दिन तकरार होती रहती थी। एक तरफ जहां सलमान अपने धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार जिंदगी जीना चाहता था तो वहीं उसकी पत्नी नगमा ‘मॉडर्न लाइफस्टाइल’ से जिंदगी बसर करना चाहती थी।
नगमा चाहती थी कि सलमान अपनी दाढ़ी को शेव कराकर स्मार्ट दिखे। वह यह भी चाहती थी कि सलमान कुर्ता पायजामे की बजाए पैंट-शर्ट पहन कर रहे।
शुक्रवार को दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई और बात बढ़ने पर नगमा ने सलमान पर खौलता पानी डाल दिया। इस वजह से सलमान का चेहरा 20 फीसदी तक जल गया। शहर के जमालपुर इलाके में रहने वाले सलमान ने कहा कि वग धार्मिक इंसान है, जबकि उसकी पत्नी ओपन माइंडेड है। सलमान ने बताया, ‘हमारे बीच बहस हुई, जिसके बाद मैं सोने चला गया और उसने (नगमा) ने मेरे चेहरे पर खौलता पानी डाल दिया। जब मैंने चीखना शुरू किया तो वहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और मुझे हॉस्पिटल लेकर आए।’
अलीगढ़ के एसपी (क्राइम) आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जे एन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट हैरिस मंजूर अली ने कहा, ‘सलमान 20 फीसदी तक जल गया है और उसका हाथ तथा चेहरा प्रभावित हुआ है। मरीज को एक या दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।’