TMC job recruitment 2017 :वाराणसी, उत्तर प्रदेश टाटा मेमोरियल केंद्र ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड सुपरवाइजर और इन्वेस्टिगेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.अभी-अभी: देश में हुए ये बड़े धमाके दहल गया पूरा देश, चारो तरफ अफरा-तफरी…
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं + कंप्यूटर कोर्स / स्नातक डिग्री (साइंस) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 12 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 1 हेतु 6 माह का कैंसर रजिस्ट्री एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. फील्ड सुपरवाइजर (Field Supervisor)
2. फील्ड इन्वेस्टिगेटर (Field Investigator)
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
इंटरव्यू की तिथि एवं समय – Post – 1,2 – 06-06-2017 | Post – 3 – 07-06-2017 को सुबह 10:00 AM से 11:30 AM तक
आयु सीमा क्या है – कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 12,000-23,000 /- रुपये
पोस्ट 2 – 9,000-18,000 /- रुपये
पोस्ट 3 – 8,000-16,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें – इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा