30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बुधवार को बेहतर उछाल के साथ खुला है। वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी भी इस रेस में पीछे नहीं है। बीएसई 31 हजार और निफ्टी 9600 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स 76 अंकों की बढ़त के साथ 31,266 पर पहुंच गया है।
50 शेयरों वाला निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 9,655 के स्तर पर खुला है। इससे पहले सेंसेक्स मंगलवार को 31,190 और निफ्टी 9,637 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के बावजूद रुपया कमजोरी का मुंह देखकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे गिरकर 64.49 के स्तर पर खुला है।
बता दें कि रुपये में कमजोरी का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है, इससे पहले रुपया मंगलवार को 7 पैसे कमजोर होकर 64.43 के स्तर पर बंद हुआ था।