जम्मू एवं कश्मीर के माछिल, गुरेज, नौगाम और उरी में पिछले 48 घंटे में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है. वहीं, बृहस्पतिवार को नौगाम सेक्टर में आतंकियों के साथ गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को LoC से सटे उरी में 5-6 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आतंकियों के साथ गोलीबारी में सेना के दो जवान जख्मी भी हुए हैं. अब 16 जून से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,अच्छे की जगह आए बुरे दिन
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी है. इससे पहले मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे माछिल सेक्टर के पास सेना ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे.
इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर लगी बाड़ कटी हुई पाई गई. मालूम हो कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं. सीमा पार से घुसपैठ की पाकिस्तान की कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.