9 मई दिन शुक्रवार का राशिफल: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 9 मई दिन शुक्रवार। 

ऋतु-ग्रीष्म
माह-ज्येष्ठ
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:14
सूर्यास्त:-06:46
राहूकाल(अशुभ समय)प्रातः
10:30से12:00तक
तिथि:-पर्णिमा
पक्ष:-शुक्ल
दिशाशूल-पश्चिम

।।आज का राशिफल।।

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)
मेष
आज आपका को सरकारी सहयोग प्राप्त होगा। व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी। यात्रा से मध्यम लाभ होगा। पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। आर्थिक लाभ मिलेगा।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें
शुभरंग:-हरा

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)
वृषभ
आज आप के किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धिहोगी। यात्रा से अभूतपूर्व लाभ के योग है ।पारिवारिक सहयोग मिलेगा।

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-गुलाबी

( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)
मिथुन
आज आप के व्यावसायिक लाभ में कमी आएगी। पारिवारिक उलझने सुलझेंगी। यात्रा का योग बनेगा। कार्य क्षेत्र में अधिक श्रम करना पड़ेगा।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-नीला

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)
कर्क
आज आप का व्यापारिक लाभ सामान्य रहेगा। शिक्षा सम्बन्धित कार्यों में अधिक श्रम से सफलता मिलेगी। कृषि कार्यों में हानि हो सकती है। मित्रों व परिवार का सहयोग मिलेगा।

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-लाल

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )
सिंह
आज आप को शिक्षा सम्बन्धित सफलता मिल सकती है।व्यापर में तनाव का सामना करना पड़ सकता है।व्यर्थ के भाग दौड़ से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-पिला

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )
कन्या
आज आप का पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।व्यवसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी। सपरिवार देशाटन से व्यवहारिक लाभ मिलेगा।पित्र पक्ष का सहयोग मिलेगा।

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-कत्थई

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )
तुला
आज आप नेत्र विकार से बचें।पारिवारिक सहयोग मिलेगा । व्यापारिक समझौते से लाभ मिलेगा। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा।यात्रा से लाभ मिलेगा।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-जामुनी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )
वृश्चिक
आज आप का व्यवसायिक पक्ष मजबूत होगा। किन्तु मौसम जनित रोगों से बचें।पारिवारिक वातावरण मंगलमय रहेगा।संतान पक्ष से तनाव हो सकता है।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:- सुनहला

( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )
धनु
आज आप को मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा।आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा।किसी सज्जन के घर मे आगमन से घर का माहौल बदलेगा कृषि कार्यों में सफलता मिलेगी।

सुझव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-आसमानी

(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )
मकर
आज आप की यात्रा सुदूर किसी धार्मिक स्थल की हो सकती है। ठेके का कार्य आपके अनुकूल होगा। सरकारी अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।मात्र पक्ष से तनाव हो सकता है।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-बैगनी

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )
कुंभ
आज आप के सरकारी कार्यों में थोड़ी बढ़ आ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। अकारण विवाद से बचें। कृषि कार्यों में सफलता मिलेगी।अर्थ पक्ष सामान्य रहेगा।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-फिरोजी

(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )
मीन
आज आपको व्यापारिक सफलता मिलेगी ।माता पिता के सहयोग से रुके कार्य पूर्ण होंगे।सुदूर यात्रा के योग बन सकते है।जीवन साथी से मन मुटाव की संभावना हो सकती है।

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।
शुभरंग:-नारंगी

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com