कपिल मिश्रा आज(9 जून) अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में पहुंचे जहां उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। कपिल मिश्रा को केजरीवाल से मिलने नहीं दिया गया और सिक्योरिटी ने उन्हें बाहर ही रोका हुआ है।
महिलाओं के लिए नरक है पाकिस्तान, महिला विरोधी सोच का ‘LIVE प्रसारण’!
हालांकि रोके जाने के बावजूद मिश्रा अब भी वहीं डटे हैं। बता दें कि बृहस्पतिवार को मिश्रा ने दावा किया था कि उनके साथ दिवंगत संतोष कोली की मां भी साथ रहेंगी।
जनता दरबार में वह केजरीवाल से संतोष कोली की मौत से जुड़े सवाल करेंगी। वहीं, अभी तक के भ्रष्टाचार के खुलासों पर भी सवाल-जवाब किया जाएगा। कपिल अभी वहीं लगे बैरिकेड के पास ही बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।