पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग हिंसा की आग में लगातार सुलग रहा है और वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से अलग गोरखालैंड की मांग की वजह से बंद का आयोजन किया गया है, जिसे आज लगभग 10 दिन होने जा रहे हैं। इस हिंसा में पुलिस और जीजेएम सर्मथकों के बीच झड़प हो रही है और इसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई है।
हालात ये हैं कि यहां स्कूलों में हजारों बच्चे फंसे हुए हैं और टॉय ट्रेन भी बाधित चल रही है। दार्जिलिंग में ऐसे माहौल के बावजूद सीएम ममता बनर्जी नीदरलैंड पहुंच गई हैं और वहां यूएन की एक सभा को संबोधित करेंगी।