दिल्ली में एक ओर जहां बारिश ने लोगों को उमस भरी गरमी से राहत दिलाई है वहीं एक आठ साल के बच्चे के लिए यह मौत बन गई। दरअसल सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक हुई बारिश से दिल्ली की सड़कों के गड्ढे पानी से भर गए। जिसमें डूबकर एक मासूम की मौत हो गई।
गौरतलब है कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है जब बच्चा रोहिणी स्थित पार्क में खेल रहा था। खेलते-खेलते खालिद गड्ढे में जा गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
एक राहगीर ने खालिद को गड्ढे में गिरा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच खालिद का शव अपने कब्जे में लिया है और लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।