ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट के मामले में दिल्ली के 20 विधायकों पर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की याचिका को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने यह तय किया है कि 20 विधायकों के लाभ के पद मसले पर सुनवाई जारी रहेगी. दरअसल आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में दरख्वास्त की थी कि जब हाईकोर्ट ने विधायकों को इस कदमों से अयोग्य घोषित कर दिया है तब इस पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है.आरजेडी के इस कार्यकर्ता ने लालू के बेटे तेज प्रताप पर लगाया बड़ा का आरोप…
इसी मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अपने कर्मो से यह आम आदमी पार्टी वाले सारे दरवाजे खटखटा चुके हैं और अब सारे दरवाजे बंद हैं, अब इनका कुछ नहीं हो सकता. जितना जल्दी हो सके है दिल्ली में चुनाव होने चाहिए. मनोज तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.