यह आम धारणा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की सेक्स की इच्छा खत्म हो जाती है। जब की ऐसा नहीं होता । एक अध्ययन के अनुसार महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की सेक्स इच्छा या तो बढ जाती है या पहले जैसी ही होती है। अध्ययन में यह भी पता चला है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सेक्स में चरम का अनुभव सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होता है।
#Omg: स्टाफ रूम में टीचर और डायरेक्टर कर रहे थे रोमांस, बच्चे ने कैमरे में कैद कर विडियो किया ‘वायरल’!
अध्ययन में पता चला।
कि महिलाएं मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान या उसके ठीक पहले सुखद चरम का अनुभव करती हैं। इसका कारण है कि उस समय उनके पेल्विक एरिया में रक्त संचार बढ जाता है। रक्त संचार बढने के कारण ही सेक्स की तीव्र इच्छा होती है और चरम का भी अनुभव होता है।