Xiaomi और रिलायंस जियो ने शाओमी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सट्रा 4G डेटा देने के लिए साझेदारी की है. जियो चुनिंदा शाओमी स्मार्टफोन्स पर 30GB तक एक्सट्रा डेटा ऑफर में देगा.
जिन Xiaomi स्मार्टफोन्स में एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा उनमें Redmi 2, Redmi 2 Prime, Redmi Note 4G, Redmi Note 4G Prime , Mi 4i, Redmi Note 3, Mi 5, Mi Max, Mi Max Prime, Redmi 3s, Redmi 3s Plus, Redmi 3s Prime, Redmi Note 4, Redmi 4A और Redmi 4 शामिल है.
ऑफर पाने के लिए कंडीशन ये रखी गई है कि स्मार्टफोन में रिलायंस जियो नेटवर्क 16 जून को या उसके बाद पहली बार एक्टिवेट किया गया हो. लिस्ट में दिए गए स्मार्टफोन्स में 309 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को जियो की तरफ से 5GB तक 4G डेटा एक्सट्रा दिया जाएगा. इसकी लिमिट 6 रिचार्ज तक की है और ये ऑफर 31 मार्च 2018 को एक्सपायर हो जाएगा.
चूंकि रिचार्ज कराने की मैक्जिमम लिमिट 6 रिचार्ज तक है, ऐसे में ग्राहक 30GB तक 4G डेटा का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस ऑफर का फायदा केवल जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स ही उठा पाएंगे. रिचार्ज कराने के 48 घंटे के भीतर ये डेटा ग्राहकों के अकाउंट में आ जाएगा. याद रहे एक्सट्रा डेटा अगले महीने के रिचार्ज में ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको MyJio ऐप में जाना होगा.