राहुल द्रविड़ भारत के अंडर-19 और ‘ए’ ‘टीम के कोच के तौर पर 2019 तक बने रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली त्रिकोणीय वन डे क्रिकेट सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा गुरुवार को की गई थी, जिसका नेतृत्व मनीष पांडे करेंगे.

जबकि दौरे के चार दिवसीय मैचों में भारत ‘ए’ टीम का नेतृत्व करुण नायर करेंगे. उधर, अडर-19 टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. जबकि भारत-ए टीम द. अफ्रीका में अपना पहला मुकाबला 26 जुलाई को खेलेगी.
बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी ने द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने का फैसला किया. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली इस सलाहकार समिति ने कोच के तौर पर द्रविड़ को उपयुक्त माना है. द्रविड़ को सीनियर टीम के कोच की तरह इंटरव्यू प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ा. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, “द्रविड़ के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को बीसीसीआई विस्तार दे सकता है, जबकि सीनियर टीम के कोच के अनुबंध में ऐसा नहीं है.’ एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 महीने के कॉन्ट्रैक्ट अवधि के दौरान बीसीसीआई ने द्रविड़ को सैलरी के तौर पर 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि चुकाई है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
