इटली के अग्रणी फुटबाल क्लब एसी मिलान के कोच क्रिस्टीयन अबियाती ने गोलकीपर गियानलुइगी डोनारुमा से क्लब में बने रहने की अपील की है। अबियाती खुद 18 साल तक क्लब के लिए खेले हैं।
डोनारुमा के एजेंट मिनो रोएओला ने क्लब से कहा है कि वह उनका करार आगे नहीं बढ़ाए।
इसका कारण यह है कि एजेंट की किसी और क्लब के साथ बातचीत चल रही है और सम्भवत: इस सप्ताह इस सम्बंध में कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
अबियाती ने टीएमडब्ल्यू रेडियो से कहा, “उनके लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं। यह तय नहीं है कि वह कहीं जा रहे हैं लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मिलान हमेशा उनका स्वागत करेगा। मुझे लगता है कि वह यहीं बने रहें तो अधिक बेहतर होगा।”
18 साल के डोनारुमा के क्लब से जाने की खबरों के बाद प्रशंसक नाराज हैं। उनके एजेंट ने कहा है कि उन्हें दूसरे क्लबों से काफी लुभावने प्रस्ताव मिल रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features