अमेरिकी शेयर बाजर को जून महीने के रोजगार आंकड़ों में उम्मीद से बेहतर वृद्धि से बल मिला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज 94.30 अंकों यानी 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 21,414.34 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 सूचकांक 15.43 अंकों यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 2,425.18 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 63.61 अंकों यानी 1.04 फीसदी के साथ 6,153.08 पर रहा।
श्रम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में जून में नॉनफार्म रोजगार 222,000 बढ़ा है। जून में बेरोजगारी दर 4.4 फीसदी रही है।