इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नयन एफसी ने लीग के आगामी सत्र के लिए भारतीय टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी जेजे लालपेख्लुआ और गोलकीपर करणजीत सिंह को अपने साथ बनाए रखा है। क्लब ने जेजे के साथ करार को तीन साल और करणजीत के साथ करार को दो साल के लिए बढ़ा दिया है।
जेजे ने इस मौके पर कहा, “चेन्नयन एफसी पिछले तीन साल से मेरा घर रहा है। मैं इसके साथ 2020 तक करार बढ़ाने से खुश हूं। टीम के मालिक, स्टाफ, साथी खिलाड़ी और प्रशंसक हर कोई काफी अच्छे हैं।”
उन्होंने कहा, “क्लब का माहौल घर जैसा है जो आपके अंदर से आपका सर्वश्रेष्ठ निकालवाता है। मैं जानता हूं कि मैं और भी अच्छा कर सकता हूं। मैं अपनी टीम के लिए दोबारा आईएसएल ट्रॉफी जीतने को प्रतिबद्ध हूं।”
चेन्नयन एफसी के कोच जॉन ग्रीगोरी ने कहा, “जेजे और करणजीत को लेकर मुझे टीम के सहायक कोच साबिर, टीम के मालिक और सहयोगी स्टाफ से अच्छी बातें सुनने को मिली हैं। दोनों भारत में अपनी जगह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”