उत्तराखंड में दस्तक देते ही मानसून कहर बरपाने लगा है। मूसलाधार बारिश में पहाड़ दरक रहे हैं और चट्टाने टूट रही हैं। प्रदेश में जून से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी हैं।
CM योगी पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- पता नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कैसे बना दिया तुम्हें सीएम बना…बड़ी खबर: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने छोड़ दी कुर्सी, फिर से बनेगे महंत…
इस तरह हुई जनहानि
एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई, जबकि आपदा में ही एक अन्य व्यक्ति ने भी जान गंवाई है। अब तक अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 17 बड़े और 26 छोटे जानवरों की मारे गए हैं। 130 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
आठ आवास तो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। सचिव आपदा प्रबंधन अमित सिंह नेगी के मुताबिक, ‘सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां हैं। मार्ग खोलने के लिए मशीनें तैनात कर दी गई हैं। वैकल्पिक मार्गों का रोड मैप पहले ही तैयार है।