कानपुर के नजदीक पनकी में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हादसे में बाल-बाल बच गईं। वह कार से लखनऊ से दिल्ली जा रही थीं कि इंडस्ट्रियल एरिया में उल्टी दिशा से आ रहे वैगनआर कार सवारों ने केंद्रीय राज्यमंत्री की कार में टक्कर मार दी। उनकी कार पलटने से बच गई। आनन-फानन में स्कॉट ने कार को पकड़ा तो उसमें प्रेमी युगल नशे की हालत में था।मुंबई एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, विरोध में धरने पर बैठे BJP नेता
सुरक्षा गार्डों ने उनको पुलिस के सुपुर्द करने के लिए कंट्रोलरूम में फोन किया तो कार सवार प्रेमी युगल मंत्री से गिड़गिड़ाने लगा। सुरक्षा गार्ड उनको पुलिस के सुपुर्द करना चाहते थे, लेकिन साध्वी ने माफी मांगने पर छोड़ दिया। जबतक पनकी पुलिस पहुंचती सभी जा चुके थे। पनकी एसओ जेपी शाही का कहना है कि जिस नंबर से कंट्रोल रूम में फोन आया है। उन्होंने उस नंबर पर बात की है। स्कॉट ने बताया कि मंत्री बिल्कुल ठीक हैं।