मध्यप्रदेश में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। मामला अशोकनगर के एरोड्रम इलाके का है जहां शराब के नशे में धुत गोविंद नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। महज छह दिनों पहले ही दोनों ने अपनी शादी का सालगिरह मनाया था। देर रात हुई इस हत्या से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मीटिंग के बाद तेजस्वी ने कहा- भ्रष्टाचार के वक्त मैं बच्चा था, बीजेपी कर रही है साजिश
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि गोविंद नशे में इस कदर चूर था कि छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक महिला भोपाल की रहने वाली थी। एक साल पहले ही उसकी गोविंद से शादी हुई थी, इस साल 6 जुलाई को दोनों ने अपनी शादी का पहला सालगिरह मनाया था।
गोविंद ने प्राची पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक शादी में फोटोग्राफी का काम करता था। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।