तेजस्वी की सफाई के एक दिन बाद गुरुवार को बिहार जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तेजस्वी पर जो आरोप लगे हैं, उन्हें उस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मामले पर फैसला होकर रहेगा।
दूसरी तरफ जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अभी हमें तथ्यों के साथ जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की दलीलों से पार्टी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आरजेडी सकारात्मक कदम उठाएगी।
होटल के बदले भूखंड मामले में तेजस्वी यादव ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए सफाई दी थी। उन्होंने अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कहते हुए दावा किया था कि यह मामला उस समय का है जब वह बच्चे थे।