जीएसटी परिषद आज करेगी समीक्षा, जीएसटी (GST) लागू होने के बाद कैसे हैं हालात

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को 1 जुलाई से लागू हुए अब तक दो सप्ताह हो गए हैं. इसी के मद्देनजर जीएसटी परिषद की बैठक आज यानी सोमवार को होने जा रही है जिसमें इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के क्रियान्वयन के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. लागू होने के बाद यह जीएसटी परिषद की पहली बैठक है.जीएसटी परिषद आज करेगी समीक्षा, जीएसटी (GST) लागू होने के बाद कैसे हैं हालात

जीएसटी परिषद का गठन पिछले साल सितंबर में हुआ था. उसके बाद से परिषद की यह 19वीं बैठक होगी. अभी तक परिषद की बैठक में केंद्र और राज्य आमने सामने बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं. इस बार यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक की तारीख को पहले कर दिया गया है क्योंकि परिषद जीएसटी के लागू होने के बाद स्थिति की समीक्षा करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: भारत में भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या को 3.5 करोड़ डॉलर नहीं देगी डायाजियो कंपनी, बकाया भी वसूलेगी

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 19वीं बैठक 17 जुलाई को दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.’

यहां बता दें कि परिषद की पिछली 30 जून की बैठक के समय यह फैसला किया गया था कि अगली बैठक 5 अगस्त को होगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com