बॉलीवुड फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शोभिता धूलीपाला आजकल चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में शोभिता ने अपनी कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें सहरे की हैं इंस्टाग्राम पर। इन फोटोज में वो ब्लैक एंड वाइट शूट में नज़र आ रही हैं।
इसमें उनका हॉट लुक दिखाई दे रहा है। बता दे शोभिता इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं।
इन फोटोज को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा है, LAMO (Laughing my a** off) .अब इनकी आने वाली फिल्म है ‘कालाकांडी’ जिसमे सैफ अली खान भी नज़र आ रहे हैं।
इसके अलावा किगंफिशर स्विमसूट कैलेंडर 2014 के कवर पेज के अलावा ये,
ग्लैमरस गर्ल जानी मानी फैशन मैगजीन फेमिना, मेंडेट और हाय बिल्ट्ज का भी चेहरा बन चुकी है।