
महिला ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया है कि वह पति के साथ गांव में ही रहकर अपनी पुत्रियों का पालन-पोषण कर रही थी। बेटियां बीएससी, 12वीं व 11वीं में पढ़ती हैं। पड़ोस के गांव बुढ़ाना का रहने वाला कामिल चार महीने से बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है।
आरोपी से लगातार मिल रही धमकियों के चलते गांव छोड़ दिया। महिला का आरोप है कि अब आरोपी ने बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। ऐसे में डरी-सहमी महिला दो मकान बदल चुकी है।
बच्चियों का स्कूल तक जाना मुश्किल हो रहा है। सिरफिरे के चलते पीड़िता ने एसएसपी को तहरीर दी। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि आरोपी कामिल के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features