पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है। एक ओर जहां पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा एलओसी के रास्ते कश्मीर घाटी से सटे इलाकों में घुसपैठ की कोशिशें जा रही हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू संभाग से सटी एलओसी पर गोलाबारी की जा रही है। अखिलेश सरकार पर आई मुसीबत, एक और स्कीम होगी बंद, अब मजदूरों को नहीं मिलेगा 10 रुपये में खाना
सोमवार को भारी गोलाबारी के बाद अब मंगलवार को भी पाकिस्तानी सेना के द्वारा राजोरी और पुंछ जिले से सटे एलओसी के कई इलाकों में गोलीबारी की गई है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
पाकिस्तान की ओर से एलओसी के भिंबर गली और पुंछ सेक्टरों में गोलीबारी की गई है। पाकिस्तान की ओर से इन इलाकों में सुबह करीब 7 बजे से गोलीबारी की गई है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ साथ मोर्टार भी दागे गए हैं।