मुंबई। अजय देवगन बड़े ही साफ सुथरे इमेज वाले एक्टर माने जातें हैं लेकिन इस बार उन्होंने भी अपनी अपकमिंग फिल्म शिवाय की सक्सेस के लिए वही किया है जो सभी फिल्म मेकर्स और एक्टर करतें हैं। जी हां, हम बात कर रहें हैं फिल्म में इंटिमेट और किसिंग सीन की।

शिवाय में विनाशक की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन पहली बार अपनी फिल्म में किस करने वाले हैं वो भी पूरे तीन मिनट। फिल्म में अजय और हिरोइन एरिका के बीच पूरे तीन मिनट का लंबा किसिंग सीन है। इतना ही नही फिल्म में दोनों के बीच इंटिमेट सीन भी फिल्माया गया है। इस सीन की झलक जल्द ही रिलीज होने वाले इस फिल्म के गो दरख्वास्त में दिखाई देगी।
इस फिल्म का ऑडियो टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एरिका पोलैंड की रहने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक की भूमिका में नज़र आएंगे
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features