पाकिस्तान की ओर से एलओसी से सटे तमाम इलाकों में लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। दो दिन से पाकिस्तानी सेना के द्वारा एलओसी से सटे तमाम इलाकों में गोलाबारी के बाद बुधवार को भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। भारत के जवाब से परेशान हुआ PAK, बालाकोट में फिर से की फायरिंग…
पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी का भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण एलओसी से सटे करीब 150 गांवो के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पाकिस्तानी सेना द्वारा बुधवार को भी एक बार फिर रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया है।
पाकिस्तान की ओर से बुधवार को पुंछ और राजोरी जिले से सटे मंजाकोट व राजधानी सेक्टरों में मोर्टार दागे गए हैं। पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में पुंछ एक शख्स के घायल होने की खबरें हैं।