कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है. ये सरकार कश्मीर को संभाल पाने में नाकाम रही है.जानिए आखिर क्यों रिलायंस के AGM में रो पड़ीं कोकिलाबेन, लगे धीरूभाई जिंदाबाद के नारे
राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए जाते वक्त कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और किसी भी मसले के हल के लिए किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस बात को उठा रही है कि कश्मीर जल रहा है.
किसे कितने वोट मिले और चुनावी जीत के बाद भावुक होकर क्या बोले कोविंद?
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी ने काफी आक्रामक रवैया अपना रखा है. कश्मीर, किसान और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है.