BJP नेता कृष्णा शाही की हत्या मामले का हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म…

बिहार में हुई बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बीजेपी नेता के करीबी आदित्य राय ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. अवैध संबंधों की वजह से कृष्णा शाही की हत्या की गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.BJP नेता कृष्णा शाही की हत्या मामले का हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म...#Jio का बम्पर धमाका: अब 3 साल के लिए फ्री होगा JIO 4G, जिंदगीभर ‘फ्री कॉलिंग’

पुलिस ने बुधवार को गोपालगंज में बीजेपी नेता कृष्णा शाही का शव एक कुएं से बरामद किया था. इस संबंध में पुलिस ने नेता के करीबी आदित्य राय को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ के दौरान आदित्य राय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. राय ने पुलिस को बताया कि कृष्णा के उसकी बहन से अवैध संबंध थे.

राय ने आगे बताया, बीते दिनों जब कृष्णा उनके घर आया था तो वह उसकी बहन से फोन पर बात कर रहा था. उसने दोनों की बातचीत सुन ली थी. दोनों रात 12 बजे आदित्य के ही घर पर मिलने वाले थे. जिसके बाद आदित्य ने कृष्णा को मारने का प्लान बनाया.

आदित्य कीटनाशक की दुकान से जहर खरीद कर लाया. रात 12 बजे कृष्णा आदित्य के घर पहुंचा. आदित्य ने जब दरवाजा खोला तो कृष्णा पुलिस से झगड़ा होने का बहाना बनाते हुए देर रात उसके घर आने की बात कहने लगा. पुलिस के छापे के डर से उसने रात में वहीं रुकने की बात कही.

इसके बाद आदित्य ने कृष्णा को जहर मिला हुआ खाना परोसा. जिसे खाने के बाद कृष्णा बेचैन होकर बाहर भागने लगा और पास ही के एक कुंए में गिर गया. आरोपी के इकबाल-ए-जुर्म के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com