मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एकता कपूर की बालाजी टेलिफिल्म्स के 24.92% हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी 413.28 करोड़ रुपये की है.
इस डील से एलटी बालाजी और रिलायंस जियो दोनों को फायदा मिलेगा. इसके बाद बाजाली के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलाएंगे.
इस डील के बाद बालाजी टेलिफिल्म्स के अधिकारी आगे भी बड़ी विकास की संभावनाएं देख रहे हैं.
इस पर बालाजी के चेयरमैन जीतेंद्र ने कहा- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हम अपने पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं. मैं इस सफलता के लिए एकता और पूरे बालाजी की टीम को बधाई देना चाहूंगा. मुझे विश्वास है कि वो अपने मेहनत से इस कंपनी को आगे ले जाने में सफल रहेंगे.
आपको बता दें कि बालाजी टेलिफिल्म्स की स्थापना प्राइवेट कंपनी के तौर पर 10 नवंबर 1994 को हुई थी. इसके बाद 28 फरवरी 2000 को यह पब्लिक कंपनी बनी थी. उसके बाद से यह एशिया और मिडिल ईस्ट की सबसे अधिक कंटेट जेनरेट करने वाली कंपनियों में से एक है.