मुंबई में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें नारियल का पेड़ सिर पर गिरने से दूरदर्शन की एक पूर्व एंकर की मौत हो गई. दरअसल 57 साल की कंचन रजत नाथ चेंबूर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी उनके ऊपर नारियल का पेड़ गिर गया.
यह घटना बीते गुरुवार की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस हादसे का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया, जिसमें दिख रहा है कि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पेड़ गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
#कोच विवाद: उस विवाद में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया विराट कोहली का पक्ष
एक अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना बीते गुरुवार को चेंबूर में उस वक्त हुई, जब वह सुबह की सैर पर निकली थीं. पेड़ उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.’ वहीं कंचन के पति रजत नाथ ने कहा कि वह ‘लापरवाही’ को लेकर बीएमसी पर मुकदमा करेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features