पाकिस्तान के लाहौर में मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के घर के पास हुए जबरदस्त धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में नौ पुलिसकर्मी भी हैं. लाहौर पुलिस ने इसे आत्मघाती हमला बताते हुए कहा है कि इस धमाके के निशाने पर पुलिसवाले ही थे.
चीन ने दी खुली धमकी: कहा- पीएलए के एक्शन को न तो भारत सरकार, न ही सेना अफोर्ड कर पाएगी
पाकिस्तान के अस्पताल में तालिबान ने किया आत्मघाती विस्फोट, 75 की मौत, 115 घायल
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी और लाहौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री के मॉडल टाउन स्थित आवास के पास आरफा करीम टावर के बाहर अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए थे, तभी यह धमाका हुआ. धमाके के समय मुख्यमंत्री मॉडल टाउन स्थित अपने दफ्तर में एक मीटिंग कर रहे थे.
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. लाहौर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्फोट में नौ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और सात कांस्टेबल शामिल हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features