ग्वालियर. मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े एक आरोपी ने मुरैना जिले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी का नाम प्रवीण यादव है। उसे मेडिकल कॉलेज फर्जीवाड़े में 2012 में आरोपी बनाया गया था। प्रवीण की फैमिली का कहना है कि वो जबलपुर और मुरैना के बीच कोर्ट के चक्कर लगाकर काफी परेशान हो चुका था। क्या है मामला….
– प्रवीण का 2008 में एमबीबीएस में सिलेक्शन हुआ था। उस पर आरोप था कि उसने गलत तरीके से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। 2012 में प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
– केस चूंकि जबलपुर में दर्ज किया गया था, इसलिए उसे कई बार पेशी के लिए मुरैना से जबलपुर जाना पड़ता था। फैमिली का आरोप है कि वो इसी वजह से परेशान था।
– प्रवीण फिलहाल, तेल मिल का कारोबार कर रहा था। सोमवार रात उसने घर में फांसी लगा ली।
डिप्रेशन में था प्रवीण
– फैमिली का आरोप है कि सीबीआई ने भी उसे कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। इस वजह से भी वो परेशान था।
– फैमिली के मुताबिक, मौत से पहले दो-तीन दिन तक वो काफी खामोश था। रोजगार भी सही तरीके से नहीं था। बताया जाता है कि इन्हीं सब बातों की वजह से प्रवीण डिप्रेशन में भी चला गया था।