टीम इंडिया के स्टार खिलाडी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फार्मेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. इतना ही नही जब कोहली के हाथ में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई तो इसे भी उन्होंने बखूबी संभाला. यही वजह है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने कोहली कि प्रशंसा करते हुए कहा कि- विराट में अगले दस सालो तक टीम इंडिया का नेतृत्व करने कि क्षमता है.
बता दे कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच कल से तीन टेस्ट मैचों कि सीरीज शुरू हो चुकी है. और इस सीरीज का पहला मैच भारत के लिए ऐतिहासिक है. इस मौके पर कानपूर के ग्रीन पार्क में सचिन ने कहा कि हमारे पास शानदार संयोजन है. इसके अलावा टीम के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युवा टीम और उनके कप्तान है. मुझे लगता है कि यह टीम अगले आठ-दस साल तक एक साथ खेल सकती है और विश्व क्रिकेट में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकती है.