सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी तेजी को गुरुवार को भी बरकरार रखा और दोनों ही शेयर बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ खुले। निफ्टी ने 10081.25 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, वहीं सेंसेक्स भी 32566.82 के स्तर पर पहुंचा।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 24,860 के करीब पहुंच गया है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है।
बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा शेयरों में हल्का सा दबाव देखने को मिल रहा है।