प्रो-कबड्डी लीग में चैंपियन पटना पाइरेट्स ने टाइटंस को दी पटखनी

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से हरा दिया. गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों में शुरू से ही अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में पटना की टीम बाजी मार ले गई.

प्रो-कबड्डी लीग में चैंपियन पटना पाइरेट्स ने टाइटंस को दी पटखनी

पटना की जीत में प्रदीप नरवाल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 15 रेड अंक हासिल किए. हाफ टाइम तक पटना ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 15-14 कर लिया था. टाइटंस एक समय 21-18 से आगे थे. 26वें मिनट में पटना ने दो अंक हासिल किए और फिर एक और अंक लेकर स्कोर 21-21 से बराबर कर लिया.

दलित के घर नहीं बल्कि यहां करेंगे अमित शाह भोजन, कुछ ही देर में पहुंचेंगे !

टाइटंस ने एक बार फिर 25-23 की बढ़त ले ली थी. 34वें मिनट में प्रदीप ने सफल रेड मारते हुए दो अंक हासिल किए और अपनी टीम को 27-25 की बढ़त दिला दी. यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई.

रेलवे के खराब खाने की शिकायत करने पर रेलवे ने दिया विवादित जवाब, बोले- अपने घर से लाया करो खाना

उधर, दंबग दिल्ली ने धमाकेदार आगाज करते हुए जयुपर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया. एक समय दिल्ली की टीम कमजोर लग रही थी और हाफ टाइम तक जयपुर उससे सात अंक आगे थी, लेकिन ईरानी खिलाड़ी मिराज शेख की कप्तानी वाली दिल्ली ने पलटवार किया और दूसरे हाफ में पासा पलटते हुए मैच अपने नाम किया.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com