शरीर का दर्द किसी भी अंग का हो परेशानी उठानी पड़ती है।
बॉडी में दर्द होने पर आप सही से ना काम कर पाते हैं ना ही सो पाते हैं। और ज्यादा दवाइयां खाना शरीर के लिए हानिकारक होता है।सावधान: हार्ट के लिए सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक होता है अगरबत्ती का धुआं, जाने कैसे…
1. अंगूठा (थम)
- हमारे हाथ का अंगूठा फेफड़ों से जुड़ा होता है। जब कभी आपकी दिल की धड़कन तेज हो, तो अंगूठे को रगड़ें और खिंचें।
- इससे आपको आराम मिलेगा।
2. तर्जनी (इंडेक्स फिंगर)
- अगर आपके पेट में दर्द है तो तर्जनी उंगली को रगड़ने से आराम मिलता है।
3. बीच की उंगली (मिडल फिंगर)
- यह उंगुली आपके सर्कुलेशन सिस्टम से जुड़ी होती है।
- जब कभी चक्कर या आपका जी घबरा रहा हो, तो इस उंगली को रगड़ें।
ह्रदय रोग से बचाती है ये स्पेशल कॉफी, जानिए और भी हैं इसके बड़े फायदे…
4. तीसरी उंगली (रिंग फिंगर)
अगर कभी आपका मूड अच्छा नहीं है तो इस उंगुली को खिंचे और रगड़ें, आपको फर्क नजर आ जाएगा।
5. छोटी उंगली (बेबी फिंगर)
- छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है।
- इस उंगली की मसाज करने से सिरदर्द से आराम मिलता है।