जिस दिन का पूरे देश को इंतजार था, वो आज आ गया है. देश के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार बताए जा रहा जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इसके लिए संसद भवन में मेगा शो रखा गया है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में रहेंगी.
लेकिन जीएसटी लागू होने से पहले लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं, कि आखिर किस वस्तु पर कितना टैक्स लगेगा. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि आपके किचन का कौन सा सामान महंगा हो जाएगा, जिसे आप आज ही खरीदकर रख लें तो बेहतर होगा-
ये भी पढ़े: चौकाने वाला खुलासा- वजह और कोई नहीं, बल्कि बेटी मरियम ही है जिसके कारण गयी नवाज शरीफ की कुर्सी…
किचन का ये सामान स्टॉक करें
चीनी
खाद्य तेल
नार्मल टी
कॉफी
डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट
चॉकलेट वाले वेफर्स
बिस्किट
जैम
मिक्स्ड सीजनिंग
सूप
मक्खन
कस्टर्ड पाउडर
इंस्टैंट कॉफी
चॉकलेट
ये भी पढ़े: क्या आपको पता है? खास तौर से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए Vodafone का पैसा वसूल ऑफर
ये भी होंगे महंगे
परफ्यूम
शैंपू
ब्यूटी या मेकअप के सामान
डियोड्रेंट
हेयर डाइ/क्रीम
पाउडर
स्किन केयर प्रोडक्ट
सनस्क्रीन लोशन
मैनिक्योर/पैडीक्योर प्रोडक्ट
शेविंग क्रीम
रेजर
आफ्टरशेव
लिक्विड सोप
डिटरजेंट
एल्युमीनियम फ्वायल
वैक्यूम क्लीनर
डिश वाशर
इलेक्ट्रिक हीटर
इलेक्ट्रिक हॉट प्लेट
लेदर प्रोडक्ट
ये भी पढ़े: सेना दिवस के अवसर पर जिनपिंग बोले- चीनी सेना में हर दुश्मन से लड़ने की क्षमता
घर का ये सामान होगा महंगा, आज ही खरीदें
– आज आधी रात से शैंपू और परफ्यूम महंगे होंगे. इस पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा. जबकि इस पर अभी 22 फीसदी टैक्स लगता था. इसलिए शैंपू और परफ्यूम आज ही खरीदकर रख लें. आप अगले 6 महीने का स्टॉक साथ खरीद सकती हैं.
– जीएसटी लागू होने के बाद सोना महंगा हो जाएगा. सोने पर इस समय 1 फीसदी उत्पाद शुल्क और राज्यों द्वारा 1 फीसदी वैट लगाया जाता है. अब इस पर 3 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया है. इसलिए अगर आप अगले कुछ माह में सोना खरीदने का प्लान कर रही थीं तो आज ही ले सकती हैं.
– महंगे ब्रांडेड कपड़े खरीदने हैं तो आज ही ये करें. 1,000 रुपये से अधिक की कीमत के कपड़ों की खरीदारी पर 12 फीसदी टैक्स चुकाना होगा. अब तक इस पर 6 फीसदी टैक्स वसूला जा रहा है.
– लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट तो चूके मत, खरीदें.