गुजरात: एचएससी और एसएससी परीक्षा 2017 के पूरक परिणाम गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने घोषित कर दिए है, जो कोई भी विधार्थी अपनी बुकलेट देखना चाहता है वह online gseb.org पर जाकर ऑनलाइन बुकलेट देख सकता है. ज्ञात हो आपको GSEB ने मई में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये थे.
कुछ इस तरह करे अपने रिजल्ट चेक –
>बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खोले.
>उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
>फिर रोल नम्बर एंटर करें.
>सभी जरूरी डिटेल सब्मिट करने कें बाद आपका रिजल्ट पेज खुल जाएगा.
विधार्थी बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट बुकलेट डाउनलोड भी कर सकते हैं. जीएसईबी ने वेबसाइट पर 3 रिजल्ट बुकलेट जारी की हैं- पहली एचएससी (विज्ञान सेमेस्टर), दूसरी एचएससी (सामान्य) और तीसरी एसएससी पुरक परीक्षा की.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.