अगर आप अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पलों को ज्यादा मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ चीजों के सेवन से आप ऐसा कर पाएंगे। आइये आज जानते हैं कुछ खाने-पीने की चीजों के बारे में जो आपकी सेक्स ड्राइव को मजबूत बनाती हैं।

अंजीर
यह न सिर्फ ऊर्जा को बढ़ाता है, बल्कि यह मौसमी फल क्लेओपात्रा का मनपसंद फल था। यह सुपरफूड है और सेक्स के लिए आपको सुपरमूड में रखता भी है। लॉन्ग टर्म में यह यौन विकारों जैसे नामर्दी, इरेक्ट्राइल डिस्फंक्शन को भी दूर करता है।
कद्दू
एक स्टडी के मुताबिक, कद्दू मसाले के सुगंध से पुरुषों में आकर्षण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
चॉकलेट
चॉकलेट को रोमांटिक गिफ्ट माना जाता है, इसका एक कारण है। इसमें कई ऐंटिऑक्सिडेंट होते हैं जो दिल के लिए बहुत फायदेमंद है। जब आप किसी को प्यार कर रहे होते हैं तो शरीर कुदरती तौर पर जिन फील गुड केमिकल को रिलीज करता है, चॉकलेट के सेवन से भी वैसे ही फील गुड केमिकल रिलीज होते हैं।
दालचीनी
ऐसा माना जाता है कि ये मीठा मसाला आपकी सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है। यह पुरुषों के लिए खासतौर पर काफी फायदेमंद है। बेडरूम में अंतरंग पलों को मजेदार बनाने के लिए अपनी कॉफी में एक या दो चुटकी दाल चीनी मिलाएं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features