मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार से पांच लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाए जाएं।
इसी कड़ी में सरकार ने सभी मंडल मुख्यालयों पर ड्राइविंग स्कूल खोलने का फैसला किया है। इससे पहले परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि परिवहन निगम की बसें गांवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ रही हैं। परिवहन निगम के चेयरमैन प्रवीर कुमार व प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला और तहसील मुख्यालयों को राजधानी से जोड़ना होगा। इसके बाद ब्लाक और ग्राम पंचायतों को जिलों से जोड़ने का काम किया जाए।
बुके की जगह किताब व गुलाब का फूल
सरकारी कार्यक्रमों में महंगे गुलदस्ते देने पर रोक का असर बृहस्पतिवार को परिवहन विभाग के कार्यक्रम में नजर आया। यहां सभी अतिथियों को बुके की जगह स्वामी विवेकानंद की किताब व एक-एक गुलाब का फूल दिया गया।
वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ एवं गाजियाबाद में सारथी भवन।
अमरोहा के हसरनपुर, मेरठ के भैंसाली व गाजियाबाद के मोदी नगर बस स्टेशन का शिलान्यास।
बिजनौर, बेवर, महोबा, शाहजहांपुर, करहल, भोगांव, महमूदाबाद सात बस स्टेशनों का लोकार्पण।
गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, भुतेश्वर (मथुरा), इटावा, हरदोई, वाराणसी, आजमगढ़ एवं सिविल लाइंस (इलाहाबाद) बस स्टेशनों पर वॉटर एटीएम।