यूपी एसटीएफ ने सीएम के नाम पर ठगी करने वाले 3 जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये तीनों बस्ती के रहने वाले हैं। इन्होंने नया सिम लेकर ट्रू कॉलर पर उसमें सीएमओ और योगी आदित्यनाथ का नाम सेव कर रखा था।अभी-अभी: नहर में समा गयी पूरी की पूरी ट्रेन, सैकड़ों लोग धायल और कईयों की हुई मौके पर ही मौत
अफसरों पर रौब गांठने और काम करवाने के लिए उस सिम से फोन करते। अधिकारी के फोन पर यूपी सीएमओ लिखकर आता जिससे वे खौफ में आ जाते थे। इसके बाद सीएम का निजी सहायक बनकर अफसरों से जालसाजी कर रहे थे।
मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की और भी बिगड़ी हालत, किडनी फेल होने के चलते अभी भी ICU में…
बताया जा रहा है कि ठगों ने कानपुर के डीएम, एसएसपी और श्रम आयुक्त को भी सीएम बनकर फोन किया था और कानपुर में किसी कंपनी को बंद करने का दवाब भी डाल रहे थे।