बिहार के भोजपुर जिले में बीफ तस्करों की बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की घटना के बाद भाजपा नेता ने कहा कि अब बिहार में हमारी सरकार है। JDU ने तेजस्वी पर कसा तंज, तेजस्वी और शिक्षा नीति पर उठाया गया सवाल…
बीजेपी राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य भुवर ओझा ने कहा कि ‘हमने कई बार पुलिस से शाहपुर के रानीसागर इलाके में कसाईखाना होने की बात कही थी लेकिन उन्होंने हमारी बातों को अनदेखा किया। घटना बीजेपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सुनियोजित चाल थी। लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार है इसलिए अब हमारा मनोबल बढ़ा है।’
ओझा ने इस दौरान शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र मुस्लिम बहुल इलाके रानीनगर और बघाई का जिक्र किया और दोनों क्षेत्रों पर संदेह जाहिर किया।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई अप्रिय घटना ना हो। और हम अपनी ही सरकार के खिलाफ किसी तरह का विरोध प्रदर्श नहीं कर रहे क्योंकि हम चाहते हैं कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले।’
गौरतलब है कि बीफ ले जा रहे ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोककर ड्राइवर और अन्य दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित खुद को बचाने के लिए दया मांग रहे थे लेकिन उनपर रहम न करते हुए जमकर पीटा गया।
बीफ को बर्फ से ढककर रखा गया था। इस दौरान तीन बीफ तस्करों की बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तस्करों को कार्यकर्ताओं के चंगुल से निकालते हुए गिरफ्तार कर लिया है।