स्वाइन फ्लू बॉलीवुड में काफी तेजी फैल रहा है। हाल ही में पता चला था कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू हो गया है। वहीं अब बताया जा रहा है कि रिचा चड्ढा को भी स्वाइम फ्लू हो गया है। जानिए, अक्षय कुमार ने किया ऐसा कौन सा कारनामा, जिससे वे बने ‘मोदी’ व ‘योगी’ फेवरेट हीरो
रिचा जल्द ही आने वाली फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में नजर आने वाली हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सोमवार को उनकी फिल्म के ट्रेलर का प्रीव्यू होना है लेकिन स्वाइन फ्लू के चलते रिचा का इवेंट में पहुंचा नामुमकिन है।
हाल ही में रिचा ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मास्क पहना हुआ है। दरअसल, डॉक्टर्स ने उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि पूरे महाराष्ट्र राज्य में स्वाइन फ्लू बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है।